हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के चौथे एवं अंतिम दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा और स्पीकर को कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित करनी पड़ी। कार्यवाही शुरू होते ही शिमला के बीजेपी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है। मुख्यमंत्री जमानत पर हैं, उसको लेकर नियम 67 स्थगन प्रस्ताव पर और गुड़िया मामले में सीबीआई ने कोर्ट को बताया है कि एसआईटी जांच में सहयोग नहीं कर रही है, इसको लेकर भी नियम 67 के तहत चर्चा मांगी। उन्होंने कहा कि पहले इस पर चर्चा की जाए उसके बाद ही विपक्ष बाकी चर्चा करेग।
विधानसभा अध्यक्ष ने फिर से विपक्ष की मांग को यह कह कर खारिज कर दिया कि मुख्यमंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का मामला न्यायालय के विचाराधीन है। इसलिए इस मामले पर चर्चा नहीं हो सकती है। इसके अलावा कोटखाई गुड़िया मामला भी सीबीआई के पास है, इसलिए उस पर भी चर्चा नहीं हो सकती। लेकिन, विपक्ष ने स्पीकर एक न सुनी यहां तक कि मुख्यमंत्री भी इस पर स्पष्टीकरण देने की कोशिश करते रहे, लेकिन विपक्ष नहीं माना। इसके चलते स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी।