केंद्रिय शिक्षा विभाग (सीइडी फाउडेशन) द्वारा वर्ष 2018 के लिए अध्यापन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले अध्यापकों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र नई दिल्ली में किया गया था। देश भर से इस पुरस्कार के लिए 1612 अध्यापकों ने आवेदन किया था जिनमें से पूरे देश से 122 अध्यापक इस अति सम्माननीय पुरस्कार के लिए चुने गए।
लॉ मौन्टेसरी स्कूल के लिए यह बडे़ गर्व और हर्ष का विषय है कि पूरे हिमाचल प्रदेश से 10 में से 7 अध्यापक लॉ मौन्टेसरी स्कूल से इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चयनित किए गये थे। इन सभी अध्यापकों को 4 नवंबर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित अध्यापकों ने इसका श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या ललिता कंवर जी को दिया जो कि सभी अध्यापकों के लिए आदर्श हैं और वर्ष 2014 में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित की जा चुकी है। विद्यार्थियों के साथ-साथ समय-समय पर अध्यापकों का मार्गदर्शन करके श्रीमती ललिता कंवर जी शिक्षा के क्षेत्र में कुछ विशेष करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती हैं और यही कारण है कि आज विद्यालय विकास की नई ऊंचाइयों को छु रहा है।