मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते शुक्रवार से प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी की आशंका जाताई है। इसके चलते पूरे प्रदेश में और ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 9 नवंबर से 13 नवंबर तक सक्रिय रहेगा।
मौसम विभाग ने बयान जारी करते हुए कहा है कि श्चिमी विक्षोभ के तहत कैस्पियन सागर से तूफान उठेगा और अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र से होकर गुजरेगा। इसके चलते प्रदेश की मध्य ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर स्थित शिमला, नरकंडा, कुफरी, मनाली और डलहौजी जैसे अधिकांश पर्यटक केंद्रों में बारिश हो सकती है, लेकिन किन्नौर जिले में कलपा और चितकुल और लाहौली-स्पीति जिले में केलांग जैसे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम दर्जे की बर्फबारी हो सकती है।