Follow Us:

निजी बसों पर मेहरबान जयराम सरकार!, ख़बर लगने के बाद कटा टूरिस्ट परमिट बस का चालान

मृत्युंजय पूरी, धर्मशाला |

निजी बस चालकों पर मेहरबान होकर प्रदेश सरकार एचआरटीसी का दिवाला निकालने में लगी हुई है। एक तरफ जहां एचआरटीसी की JNNURM बसें खड़ी-खड़ी धूल फांक रहीं हैं। वहीं, दूसरी तरफ नियमों को ताक में रखकर लगातार 3 दिन से निजी प्रेम बसें परिवहन विभाग को लाखों रूपयों की चपत लगा चुकी हैं। 'समाचार फर्स्ट' ने एक जिम्मेदार चैनल होने के नाते प्राइवेट बस के इस खेल से जब पर्दा उठाया तो हकीकत सामने आई और प्रशासन अपनी कुंभकर्णी नींद से जागा। तब जाकर आरटीओ धर्मशाला ने निजी बस का चालान करके 5000 की पेनल्टी लगाई है।

आखिर क्या है मामला

दीवाली की छुट्टियों के चलते बस स्टैंड में परिवहन विभाग रोजाना 10 से 12 बसें चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए चला रहा था लेकिन, इसी के साथ प्रेम बस सर्विस ने भी ऑफिस से टूरिस्ट बस की परमिशन 11 और 12 नवंबर के लिए ली थी लेकिन, उनके पास बस स्टैंड से बस भरकर चंड़ीगढ़ ले जाने के लिए रूट परमिट की कोई भी अनुमति नहीं थी। लेकिन फिर भी बिना परमिट के निजी बस ऑपरेटर लोगों की जान को जोखिम में डाल कर लगातार 3 दिन से बसें भरकर चंडीगढ़ ले जा रहे थे।