Follow Us:

धर्मशाला में बनेगी अत्याधुनिक DNA लैब, मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांगड़ा दौरे पर गए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को धर्मशाला में क्षेत्रीय फोरेंसिक साइंस लैब उत्तरी रेंज कार्यालय में डीएनए लैब परिसर का शिलान्यास किया। पिछले काफी समय से धर्मशाला में डीएनए लैब के कार्यालय की मांग की जा रही थी, ताकि केसों के लिए शिमला न जाना पड़े।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में अन्य राज्यों के मुकाबले क्राइम रेट कम हैं, लेकिन फिर भी कुछ घटनाएं ऐसी घटित होती है जिनकी इन्वेस्टिगेशन के लिए टेक्नोलॉजी की आवश्यकता होती है। इस लैब से अपराधियों को पकड़ने के लिए मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में इस पहल की शुरुआत धर्मशाला से की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे इन्वेस्टिगेशन में तेजी मिलेगी। शिलान्यास अवसर पर सीएम जयराम के साथ शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी और उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर भी मौजूद रहे।