साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख को 28 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सजा सुनाई जाएगी। यह निर्णय डेरा प्रमुख के दोषी करार देने के बाद हुई हिंसा और आगजनी घटनाओं के बाद लिया गया है। इसलिए अब राम रहीम सीबीआई कोर्ट नहीं जाएगा, उसको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाई जाएगी। यह जानकारी चंडीगढ़ में हरियाणा के DGP बीएस संधू ने दी।
गौरतलब है कि न्यायाधीश जगदीप सिंह ने डेरा प्रमुख राम रहीम को रेप का दोषी करार किया है। यह मामला अनाम लिखित शिकायत के आधार पर 2002 में दर्ज किया गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि गुरमीत राम रहीम ने महिला अनुयायियों का यौन शोषण किया था।
खट्टर सरकार को हाईकोर्ट की फटकार
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के गुंडों द्वारा की गई हिंसा पर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने खट्टर सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने राजनीतिक फायदे के लिए पूरे शहर को आग में जलने दिया। ऐसा लगता है सरकार ने बाबा के आगे घुटने टेक दिए थे। अदालत ने आदेश दिया कि कोई भी राजनीतिक, सामाजिक या धार्मिक नेता कोई भड़काऊ बयान ना दे और अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज की जाए।