Follow Us:

बिना इंजन वाली Train-18 पहुंची मुरादाबाद, रविवार को होगा पहला ट्रायल

समाचार फर्स्ट |

देश की सबसे आधुनिक बिना इंजन वाली ट्रेन-18 शुक्रवार को दिल्ली से मुरादाबाद पहुंच गई। ट्रेन को मुरादाबाद यार्ड में खड़ा किया गया है। ट्रेन को रविवार सुबह पहले ट्रायल के लिए रवाना किया जाएगा। इसके लिए आरडीएसओ की टीम मुरादाबाद पहुंच गई है। तकनीकी परीक्षण के बाद ट्रेन को ट्रैक पर उतारा जाएगा। डीआरएम अजय कुमार सिंघल ने बताया कि ट्रायल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ट्रेन 18 का मुरादाबाद मंडल में 8 दिन तक ट्रायल किया जाएगा।

मेक इन इंडिया के तहत बनाई गई ट्रेन-18 का देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रायल किया जाएगा। बिना इंजन वाली इस ट्रेन का पहला ट्रायल मुरादाबाद से रहारनपुर के बीच 100 किलोमीटर ट्रैक पर किया जाएगा।  ट्रेन पहले 30, 60, 90 और 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाई जाएगी। इसके बाद ट्रेन में यात्रियों के वजन के बराबर रेल लादकर ट्रायल किया जाएगा।