मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मंडल मिलन कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि सरकार और संगठन को आपसी तालमेल से कार्य करने की आवश्यकता है जिससे सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को लक्ष्य तक पहुंचाया जा सके।
सरकार ने 10 माह के कार्यकाल में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। योजनाओं के अनुश्रवण के लिए नियमित बैठकें की जानी चहिए। कमियों को संबंधित अधिकारीयों के ध्यान में लाना चाहिए ताकि इसमें सुधार किया जा सके।
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र से 9000 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं को स्वीकृत करवाने में सफल हुई है। बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पैंशन की आयु सीमा को कम करना, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से प्रदेश के बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं का कल्याण सुनिश्चि हुआ है। इन योजनाओं के बारे लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।