छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 8 नक्सली मार गिराए गए हैं। सर्चिंग में इन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। एनकाउंटर सोमवार सुबह सकलार गांव में हुआ था। यह मुठभेड़ एसटीएफ और डीआरजी ने मिलकर की थी। इस मुठभेड़ में डीआरजी के 2 जवान भी शहीद हो गए हैं।
एसपी अभिषेक मीणा ने पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि साकलेर के जंगलों में पुलिस से उस समय नक्सलियों का सामना हो गया जब ये बल सर्चिंग के लिए निकले थे। दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई। डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबल की ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। हालांकि इस घटना में डीआरजी के 2 जवान शहीद हुए हैं। मुठभेड़ वाले स्थान पर अभी भी दोनों ओर से फायरिंग चल रही है। स्थिति को देखते हुए बैकअप पार्टी को भी घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।