Follow Us:

चिट्टे सहित RMP डॉक्टर गिरफ्तार, नारकोटिक्स टीम को नाके के दौरान मिली सफलता

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश में लगातार चिट्टा तस्कर पकड़े जा रहे हैं। नशाखोरी में अब पेशेवर लोग भी पकड़ में आ रहे हैं। ताजा मामला इंदौरा का है, जहां पुलिस ने एक आरएमपी डॉक्टर से चिट्टा बरामद किया है।

नारकोटिक्स टीम को ये सफलता ढांगू पीर नामक स्थान पर मिली, जहां आरोपी से 6।1 ग्राम चिट्टा तलाशी के दौरान पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, नारकोटिक्स टीम डमटाल में गश्त पर थी, इस दौरान स्कूटी नं। (PB 29 A 1203) की तलाशी के लिये रोका गया।

स्कूटी की तलाशी लेने पर डिक्की में 6.1 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान  केवल कुमार वासी धक्का के तौर पर की गई है। बता दें कि कि आरोपी आरएमपी डॉक्टर है और वह पंजाब में पहले भी नशीले कैप्सूल बेचने पर 10 साल की सजा में जमानत पर है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।