Follow Us:

मनाली पुलिस ने जब्त किए 2 वाहन, प्राइवेट वाहनों में घुमा रहे थे सैलानी

गौरव, कुल्लू |

मनाली पुलिस ने प्राइवेट वाहन में टैक्सी का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने प्राइवेट वाहन में सैलानियों को घुमा रहे 2 वाहनों को जब्त कर लिया है। हिम आंचल टैक्सी आपरेटर यूनियन मनाली कई दिनों से पुलिस और प्रशासन से आग्रह कर रही थी कि कुछ लोग प्राइवेट वाहनों का प्रयोग टैक्सी के रूप में कर उनकी रोटी पर डाका डाल रहे हैं।

मनाली पुलिस ने हिम आंचल टैक्सी आपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को पर्यटन स्थल में छापामारी की। छापामारी के दौरान पुलिस ने 2 प्राइवेट जिप्सी को सैलानियों के साथ पकड़ा। पुलिस ने सैलानियों से पूछताछ की तो पता चला कि इन प्राइवेट वाहन चालकों ने सैलानियों से भारी- भरकम रकम पर पैकेज बनाया हुआ था।

ये वाहन चालक सैलानियों को हामटा भी भारी भरकम किराये में ले गए थे। हिम आंचल टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष गुप्त राम मारूति, उपाध्यक्ष जय चंद और महासचिव किशोरी ने बताया कि बहुत से प्राइवेट वाहन टैक्सियों का काम कर उनके कारोबार को चौपट कर रहे हैं। मनाली थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने सैलानियों को लेकर हामटा गई दो जिस्पीयों को जब्त कर लिया है।