विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र के सुर भी दिन-प्रतिदिन बदलते जा रहे हैं। जहां पहले मुख्यमंत्री अपने चुनाव ना लड़ने पर अडिग थे तो वहीं एक बार फिर उन्होंने चुनाव लड़ने की बात कह डाली है।
दरअसल, रविवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पटलांदर में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चुनाव आवश्य लड़ूंगा और बाकियों को भी लड़वाउंगा। मुख्यमंत्री का यह बयान कहीं न कहीं इस ओर जरूर इशारा करता है कि कांग्रेस उन्हीं के नेतृत्व में हिमाचल के चुनाव लड़ेगी। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बीजेपी राज्यपाल को कोई भी ज्ञापन सौंपे इससे कुछ नहीं होता है, क्योंकि हमारा काम बोलता है।
गौरतलब है कि हाईकमान से मिलने के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने चुनाव ना लड़ने के फैसले पर अडिग रहते हुए कहा था कि मैं चुनाव लड़ूं या नहीं पर मैदान में जरूर कूंदूगा।