हिमाचल प्रदेश महिला मोर्चा का हमीरपुर विधानसभा का सम्मेलन आज हमीरपुर में संपन हुआ। इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष इंदू गोस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रदेश में महिलाओं के नेतृत्व विधानसभा में बड़े इसको लेकर पूछे गए समाचार फर्स्ट के सवाल पर इंदू गोस्वामी ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में महिलाएं राजनीति में सक्रीय हैं इससे विधानसभा चुनाव में उनकी भागीदारी बढ़ती जा रही है।
ऐसे में सुनिश्चित है की इस बार पहले से जायदा महिलाओं को विधानसभा चुनाव का टिकट बीजेपी देगी। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में बीजेपी को महिलाओं की कार्यकुशलता के आधार पर टिकट देना चाहिए।
वहीं, वीरभद्र सिंह का बयान की कानून सबके लिए बराबर है पर गोस्वामी ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में जिस तरह से गुड़िया प्रकरण में पुलिस अधिकारीयों पर मामले दर्ज हो रहें हैं और होशियार सिंह जैसे मामले को दबाने का प्रयास प्रदेश सरकार ने किया है उस से ये साफ हो गया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था किस तरह से काम कर रही है। आज ये सारे प्रकरण प्रदेश की जनता के सामने हैं।