Follow Us:

समाचार फर्स्ट से बोले दबंगई दिखाने वाले BJP विधायक, पुलिस करती है राजनीति

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बीजेपी विधायक विजय अग्निहोत्री के वायरल वीडियो का बवाल थमता नज़र नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में समाचार फर्स्ट से विधायक विजय अग्निहोत्री ने कहा कि मैंने किसी पुलिस वाले को धक्का नहीं मारा, सिर्फ हाथ ऊपर किया गया था जिसे धक्के का नाम दे दिया गया। यह सारा काम कांग्रेसियों के लोगों की है जो कि सोशल मीडिया पर मुझे बदनाम कर रह हैं।

एक अन्य सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि पुलिस ने उन्हें मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने से रोका था, लेकिन जब प्रदेश में कांग्रेसी नेता प्रधानमंत्री और बाकी बीजेपी नेताओं का पुतला फूंकती हैं पुलिस सो रही होती है। यही नहीं, अगर पुलिस इतनी ही साफ सुथरी है तो गुड़िया मामले में पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी क्या है।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के पुतला फूंकने पर राजनीति हो रही है। अगर पुलिस सरकारी है तो हम भी जनता के चुने हुये पार्टीनिद्धी है और पुलिस को इस तरह बात करने का कोई हक नहीं।

ये भी पढ़ें:-   बीजेपी विधायक की दबंगई, SHO के साथ धक्का-मुक्की