Follow Us:

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में CM को झटका, करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आय से ज्यादा संपत्ति मामले में फंसे मुख्यमंत्री वीरभद्र सरकार को अदालत ने बड़ा झटका दिया है। अदालत ने उनके दिल्ली के फार्म हाउस को कुर्क करने के आदेश पर मुहर लगा दी है। अदालत ने कहा कि जब तक मामला कोर्ट में विचाराधीन है तब तक संपत्ति तक अटैच रहेगी।

बता दें कि जांच एजेंसी का अरोप है वीरभद्र सिंह के बेटे और बेटी के नाम पर खरीदा गया फार्म हाउस काले धन से खरीदा गया है और इसे खरीदने के लिए पांच करोड़ रुपये नकद दिये गये हैं। कागजो में इस संपत्ति की कीमत एक करोड़ बीस लाख है, जबकि इसकी मार्केट वेल्यू 27 करोड़ के आसपास है। प्रर्वत्तन निदेशालय में संपत्ति अटैच करने की यह कार्रवाई सीबीआई की ओर से की गई।

गौरतलब है कि वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह सहित नौ लोगों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में भ्रष्टाचार के आरोप हैं। सरकार ने इस मामले में मुख्यमंत्री को जमानत भी दे दी है लेकिन वह देश के बाहर नहीं जा सकते।