Follow Us:

आज-कल में निपटा लें बैंक के जरूरी काम, 5 दिन बंद रहेंगे बैंक

समाचार फर्स्ट |

अगर आपको बैंक में कोई काम है तो 20 दिसंबर तक हर हाल में निपटा लें, नहीं तो अगले कुछ दिनों में आपका काम नहीं हो पाएगा। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि 21 से 26 दिसंबर के बीच महज एक दिन 24 दिसंबर को ही बैंक खुलेंगे। इसके अलावा बैंक बंद रहेंगे।

दरअसल, ऑल इंडिया ऑफिसर कन्फडरेशन के आह्वान पर 21 दिसंबर को बैंक कर्मी केंद्र की नीति के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे। 22 को महीने का चौथा शनिवार और 23 को रविवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। सोमवार 24 को बैंक की शाखाएं खुलेंगी। अगले दिन 25 को क्रिसमस का अवकाश है और 26 को यूनाइटेड फोरम की तरफ से फिर बैंकों में हड़ताल है। इतने दिनों तक बैंक बंद होने की वजह से खाताधारकों के चेकों के क्लीयरेंस में बाधा आ सकती है और लोगों को कैश की किल्लत झेलनी पड़ सकती है।

वैसे तो आजकल ज्यादातर लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन करने लगे हैं लेकिन इसके बावजूद बैंकों में जाना ही पड़ता है। कई दिनों तक बैंक बंद होने की वजह से इसका नुकसान आम आदमी को उठाना पड़ेगा। इन पांच दिनों में कैश की किल्लत का सामना भी करना पड़ सकता है।