इंटरनेशनल बॉक्सर मेरी कॉम ने रांची के सिल्ली में पारंपरिक नृत्य में हिस्सा लिया। यहां तीन दिवसीय गूंज महोत्सव चल रहा था, जिसका उद्घाटन मेरी कॉम ने किया। दुनिया की नंबर-1 मुक्केबाज मेरी कॉम को देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा। रांची एयरपोर्ट से सिल्ली तक कई जगहों पर मेरी कॉम का स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल उनके स्वागत कि लिए उमड़ी भीड़ को देखकर उन्होंने किसी को निराश नहीं किया और झारखंड की जनजातीय नृत्य में वे जमकर थिरकीं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका सपना ओलिंपिक में देश को गोल्ड दिलाने का है। साथ ही उन्होंने देश के युवाओं को नसीहत दी कि 'लगन और परिश्रम से हर लक्ष्य को हासिल करना आसान है। आज के दौर में महिलाएं किसी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं और मैं खुद इसका उदाहरण हूं..।।' इस दौरान उनके साथ झारखंड के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुदेश महतो और कई विधायक भी मौजूद रहे।