पीसीसी अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। हिमाचल कांग्रेस पार्टी ने अपने जिला अध्यक्षों के माध्यम से विधानसभा चुनावों को लेकर फीड बैक सर्वे करवाया है। किस विधानसभा क्षेत्र से कौन पार्टी का मजबूत प्रत्याशी हो सकता है इसका पता लगाने के लिए पीसीसी ने जिला अध्यक्षों को फीड बैक रिपोर्ट देने के लिए कहा था। वहीं, जिला अध्यक्षों ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर आज पार्टी अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू को सौंप दी है।
दो दिन बाद पार्टी प्रभारी सुशील कुमार शिंदे के हिमाचल आने का कार्यक्रम है। इस दौरान जिला अध्यक्षों से आज ली गयी फीड बैक को पीसीसी अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे के साथ सांझा करेंगे। सुक्खू ने कहा कि किस विधानसभा क्षेत्र से कौन पार्टी का मजबूत प्रत्याशी हो सकता है इसका पता लगाने के जिला अध्यक्षों को इसकी जिम्मेबारी सौंपी गई थी।
उन्होंने बताया की जिला अध्यक्षों ने फीडबैक दे दी है, अब पार्टी तय करेगी की किस संभावित प्रत्याशी का प्रभाव उसके क्षेत्र में ज्यादा है उसकी क्षेत्र में कैसी साख है इस पर विचार विमर्श कर और आलाकमान के सामने सही तस्वीर रख कर टिकट आवंटन किया जायेगा।
सरकार और संगठन के बीच पिछले काफी समय से तकरार चली आ रही है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पिछले सप्ताह दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात की हाईकमान से हिमाचल में चुनावों के पहले संगठन में क्या बदलाव करने पर चर्चा की थी। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से बुलाई गई जिला अध्यक्षों की बैठक को कई मायनो में अहम माना जा रहा है।ऐसे में देखना होगा की चुनावों के मौसम में कांग्रेस की कलह कहां जाकर रूकती है।