कैबिनेट मीटिंग के बाद परिवहन मंत्री जीएस बाली ने मीडिया को संबोधित किया और बताया कि बैठक में कई फैसले लिए गए, लेकिन प्रदेश की जनता के लिए सबसे अहम मुद्दा है कि सरकार जनता को मुफ्त दवाइयां उपलब्द करवाएगी। एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों किसम की दवाइयां सरकार प्रदेश के हर अस्पतालों में मुहैया करवाएगी।
बाली ने बताया कि कैबिनेट बैठक में आईटी टीचर्स को लेकर भी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। उनके रिक्रियूटमेंट में जो दिक्कतें आ रही थी उसे जल्द पूरा करवाने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा तीन कैटेगिरी में उनके वेतन भी बढ़ाए गए हैं जो कि अब 10, 12 और 15 हजार होंगे।