दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस के तमाम दिग्गज मौजूद हैं। बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, कैबिनेट मंत्री कौल सिंह ठाकुर और सुखराम से मुलाकात के बाद प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे अब राहुल गांधी के साथ बैठक कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शिंदे बैठक में राहुल को नेताओं से मिले फिडबैक दे सकते हैं।
इससे पहले बुधवार को शिंदे की प्रदेश अध्यक्ष समेत कौल सिंह और सुखराम के साथ बातचीत हुई थी। इस दौरान शिंदे ने इन नेताओं से वर्तमान में प्रदेश के राजनीतिक हालात पर विस्तार से चर्चा की। खबर यह भी है कि इस दौरान इन नेताओं से बीजेपी में शामिल होने वाले संभावित नेताओं को लेकर भी चर्चा हुई। क्योंकि, इस चुनाव से पहले कई नेताओं के बीजेपी का दामन थामने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
फिलहाल, शिंदे और राहुल के मुलाकात में इलेक्शन कमेटी और मेनिफेस्टो कमेटी को लेकर व्यापक बातचीत भी होने वाली है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस के वर्तमान स्वरूप में कोई तब्दीली नहीं होने वाली है। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष सूक्खू को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली बुलाया है।