Follow Us:

कैबिनेट बैठक: नए साल में युवाओं को तोहफा, कॉन्स्टेबल के 1063 पद भरने को मंजूरी

पी. चंद |

जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक क़रीब 6 घंटे बाद ख़त्म हो चुकी है। बैठक में अहम रूप से सरकार ने बजट सत्र पर खुलकर चर्चा की। इसके साथ ही सरकार ने नये साल में युवाओं को विशेष रूप से नौकरियों का तोहफा दिया है। सरकार ने कैबिनेट में कॉन्स्टेबल के 1063 पद भरने को मंजूरी दी है।

डॉक्टरों के 202 पद भी भरने के लिए सरकार ने हरी झंडी दिखाई है। ये वे डॉक्टर हैं जिनके इंटरव्यू सरकार ने हाल ही में लिये हैं। इन डॉक्टरों की अब जल्द नियुक्ति होगी। इनका पे-स्केल 26 से 36 हज़ार के बीच रहने वाला है।

  • 46 नई एंबुलेंस ख़रीदने को मंजूरी
  • 4 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 27 तक चलेगा
  • MBBS डॉक्टरों का इंसेटिव बढ़ाया जाएगा
  • वाटर कैरियेर की पार्ट टाइम पोस्टें भरी जाएंगी
  • कांगड़ा के इंदौरा में CHC को मिलेंगे 50 बेड, इसके साथ ही 34 पोस्टें भी भरी जाएंगी
  • सिरमौर के राजगढ़ अस्पताल को दिये 50 बेड, साथ ही 25 पोस्ट भी भरे जाएंगे
  • IGMC में कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर का पद भरा जाएगा
  • ऊना के बंगाणा सरकारी कॉलेज का नाम अटल के नाम पर रख़ा जाएगा