फॉलिक एसिड, सिरदर्द सहित महिलाओं से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों की दवाएं जांच की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकी हैं। सीडीएससीओ ने दिसंबर माह का ड्रग अलर्ट जारी कर दिया है। इसमें देशभर की 29 दवाओं सहित हिमाचल में बनी आठ दवाओं के सैंपलों को विभिन्न राज्यों की जांच एजेंसियों ने खराब पाया है।
सीडीएससीओ ने देश के सभी राज्यों को संबंधित दवाओं का स्टॉक वापस मंगवाने और संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगने के आदेश जारी किए हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिमाचल के बददी मखनुमाजरा स्थित अरिस्टो लैबोरेट्री की दवा मिकासिन खराब पाई गई है।