जायका प्रोजेक्ट के तहत अब हमीरपुर में किसान विदेशी सब्जियों की पैदावार कर सकेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत हमीरपुर के मझोग गांव की जमीन को चेरी, टमाटर, वाटर नेट, कद्दू आदि सब्जियां उगाने के लिए तैयार किया जा रहा है। अगर मझोग गांव में यह प्रोजेक्ट पूरी तरह कामयाब हो जाता है तो जिले के बाकी इलाकों में भी किसानों को जागरूक करने के लिए और सब्जियों की पैदावार शुरू करने के लिए कहा जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए जायका प्रोजेक्ट के निर्देशक विनोद कुमार ने बताया कि हमीरपुर जिले में पहली बार इन 4 विदेशी सब्जियों की पैदावार की जाएगी। इन सब्जियों की बाजार में अच्छी खासी कीमत मिल जाती हैं । इसलिए सब्जियों के उगने से हमीरपुर के किसान आर्थिक रूप से भी मजबूत होंगे। गांव के जो भी लोग या किसान इन सब्जियों की पैदावार करने के लिए आगे आते हैं विभाग उनकी पूरी मदद करेगा।