Follow Us:

BSNL ने शुरू की 4G सर्विस, 1 महीने के लिए मिलेगा 5GB फ्री डेटा

समाचार फर्स्ट |

बीएसएनएल ने मंगलवार को बेहतर इंटरनेट स्पीड के लिए हिमाचल प्रदेश में पहली 4G सर्विस लॉन्च की है। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल ने इस हाईडाटा स्पीड 4जी सर्विस को लॉन्च किया। यह 4जी सेवा शुरूआती तौर पर 74 स्थानों पर शुरू की गई है। 4जी की लॉन्चिंग के बाद प्रदेश के कई स्थानों पर आज से ही 4जी सेवा मिलनी शुरू हो गई है। बीएसएनएल ने 2020 जनवरी तक पूरे प्रदेश को 4जी सेवा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्य महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल ने कहा कि कुल्लू, मंडी, धर्मशाला और सोलन में लॉचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लॉन्चिग के साथ ही प्रदेश में 4जी की सेवा मिलनी शुरू हो जाएगी। 26 जनवरी तक ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों को जोड़ने की तैयारी की जा चुकी है। इस बारे में जानकारी देते हुए अरुण अग्रवाल ने बताया कि जो ग्राहक अभी 3जी सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं वह इस सिम को 4जी में पोर्ट करवा सकते हैं। बीएसएनएस मौजूदा और नए ग्राहकों को एक महीने के लिए 5जीबी मुफ्त डेटा भी दे रहा है।