पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के विरोध की चिंगारी अब हिमाचल पहुंच चुकी है। गौरी लंकेश की हत्या को लेकर शिमला में भी वामपंथी छात्र संगठन लाल हो गए है। इसी कड़ी में एसएफआई ने हिमाचल विश्वविद्यालय में रैली निकालकर आरएसएस के खिलाफ नारेबाजी की और वरिष्ठ पत्रकार गौररी लंकेश की हत्या के पीछे मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
एसएफआई ने आरोप लगाया है कि केन्द्र की बीजेपी सरकार जब से सत्ता में आई है साम्प्रदयिक ताकतों को बढ़ावा दिया जा रहा है। धर्म के नाम पर लोगो को बांटा जा रहा है मारा जा रहा है। अपने विरोधियों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार आरएसएस के हाथों की कठपुतली बनकर काम कर रही है और पत्रकार गौरी की हत्या भी इसी का नतीजा है।