Follow Us:

NHM कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, रेगुलर पे स्केल जल्द स्वीकृत करने की रखी मांग

सुनील ठाकुर |

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारी संघ का एक प्रतिनधि मंडल शनिवार को मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर  को से मिला। संघ बहुत लंबे समय से सरकार से एनएचएम कर्मचारियों के लिए कोई नीति बनाने की मांग करता रहा है। मौजूदा समय मे स्वास्थ्य विभाग में लगभग 1700-1800 कर्मचारी विभिन्न सोसाइटियों में 10 से 15 सालों से कार्यरत हैं जो कि पूरी ईमानदारी और लगन के साथ अपना कार्य कर रहे हैं।

ये कर्मचारी आम जनता और रोगियों की सेवा तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के धन का भी पारदर्शिता से प्रबंधन कर रहे हैं। लेकिन, इन कर्मचारियों को सरकार की ओर से कोई राहत प्रदान नहीं की जा रही है। 15 सालों से स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं देने के बाद भी इन कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। ये कर्मचारी सरकार के द्वारा चलाए गए और निर्धारित किये गए सभी योजनाओं को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते रहे है।

इन योजनाओं में जननी शिशु सुरक्षा योजना, JSY, लाभार्थियों को DBT करना, TB और एड्स कंट्रोल , निक्ष्य पोषण योजना के अंतर्गत लाभर्थियों को सीधा पैसा उनके खातों में डालना जैसी अनेक अन्य योजनाओं को सफल बनाने में ये कर्मचारी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

सरकार से बार-बार अपनी मांग उठाते रहने पर भी आज तक इन कर्मचारियों के हाथ निराशा ही लगी है। विभिन मंचों पर सरकार के समक्ष रखने के बाद अब ये कर्मचारी थक चुके हैं, उदासीनता का भाव पैदा हो रहा है, भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। कई कर्मचारी सेवनिवर्ती की ओर जा रहे है लेकिन सरकार मौन है। संघ ने इस मौके पर स्वास्थय मंत्री विपिन परमार से भी मुलाकात की और उनसे भी पार्थना की कि इन NHM कर्मचारियों  को जल्द से जल्द रेगुलर पे स्केल प्रदान किया जाए। ताकि ये कर्मचारी भी एक सम्मान्य से जीवन जी सकें।