Follow Us:

छोटे-मोटे टुकड़े बीजेपी को सरकार बनाने से नहीं रोक सकते- शांता कुमार

नवनीत बत्ता |

पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद कांगड़ा शांता कुमार ने देश में चल रहे महागठबंधन को लेकर सवालिया निशान उठाया है। उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे राजनीतिक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रास्ता नहीं रोक सकते और 2019 में एक बार फिर बड़े बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार इस देश में बनने जा रही है।

शांता कुमार ने अपने चुनाव लड़ने को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि ना मैं हूं, ना रामस्वरूप शर्मा और न ही कोई और सांसद कभी खुद चुनाव नहीं लड़ते हैं। जो भी पार्टी ने आदेश हमें दिए उन आदेशों को ही अमल में लाया गया है। अगर इस बार पार्टी चाहेगी तो मैं चुनाव लड़ूंगा और अगर किसी नए युवा चेहरे को आगे लेकर आएगी तो मैं उसके साथ खड़ा ही देखूंगा।

उन्होंने देश में कमजोर विपक्ष होने की बात कही और कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ लोकतंत्र सॉन्ग विपक्ष के साथ होता है इसलिए प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता जैसे वीरभद्र सिंह को इस बारे में सोचना चाहिए और एक शख्स विपक्ष की भूमिका में हिमाचल प्रदेश में काम करना चाहिए।