मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने मुख्यमंत्री के शाहपुर दौरे पर स्कूली बच्चों की भीड़ जुटाना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मनकोटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान शाहपुर जनसभा में स्कूली बच्चों की भीड़ जुटाई गई और उन्हें शाम तक बैठा कर उनसे नौकरों की तरह पानी आदि बंटवाया गया तथा नारेबाजी करवाई गई। स्कूली बच्चों से ये सब कार्य करवाना गैर-कानूनी है और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होने की मांग की है। मेजर ने कहा कि वह इस बारे में चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दायर करेंगे और प्रदेश में जल्द से जल्द आदर्श आचार सहिंता लागू करने की मांग करेंगे।
मनकोटिया ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री को नेताओं ने ही नहीं बल्कि प्रदेश की जनता ने भी नाकार दिया है इसलिए वह अपनी रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए स्कूली बच्चों और सरकारी कर्मचारियों का सहारा ले रहे हैं। शाहपुर के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि मुख्यमंत्री की रैली में भीड़ जुटाने के लिए स्कूली बच्चों का सहारा लिया जा रहा है। लेकिन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्कूल प्रिसिंपल पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।