बीजेपी विधायक की पुलिस से दबंगई मामले में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। समाचार फर्स्ट से बातचीत में धूमल ने कहा कि कानून व्यवस्था के हालात खस्ता हो चुके हैं। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुतला जलाया जाता है तो पुलिस कुछ नहीं कहती, जबकि गुड़िया मामला को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया जाए तो प्रदेश में सभी कानून लागू हो जाते हैं।
धूमल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी भी लोकतंत्र के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं लेकिन पुलिस इसके बारे में नहीं सोचती और ना ही कांग्रेस नेताओं को कभी रोकती है। हम जब माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो पुलिस भी सक्रिय हो जाती है कि हम माफिया के खिलाफ आवाज नहीं उठाने देंगे। प्रदेश का कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए, लेकिन इन दिनों कौन सा कानून है हमारी समझ से परे है।
22 सितंबर को होने वाली हुंकार रैली पर धूमल ने कहा कि बीजेपी चुनावों के लिए तैयार है और अमित शाह के हिमाचल दौरे के दौरान एक लाख से ज्यादा युवा हिस्सा लेंगे। रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और बूथ स्तर तक युवाओं को इक्टठा किया गया है।