Follow Us:

कांग्रेस मे टिकटार्थियों का जमावड़ा, शिमला-हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगी लंबी लाइन

पी. चंद, शिमला |

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों  में टिकेट आवेदन करने का सिलसिला जारी है। इसी कडी में गुरूवार को शिमला संसदीय से कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए विनोद सुल्तानपुरी ने टिकेट के लिए आवेदन किया है। नेता कांग्रेस से लोकसभा चुनावों की टिकट के लिए 3 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कांग्रेस कार्यालय में इन आवेदन की छंटनी की प्रक्रिया शुरू होगी।

चार फरवरी को हिमाचल कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल शिमला आ रही है। इसी दिन कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में चुनाव समिति की बैठक की जानी है। इसमें समिति कई नामों को शॉर्टलिस्ट करेगी। चुनाव समिति की और से नाम प्रस्तावित कर कांग्रेस हाईकमान के पास मंजूरी के लिए भेजे जाने हैं। कांग्रेस हाईकमान बाद में पार्टी के चारों संसदीय क्षेत्रों से पार्टी के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी।

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भी आया टिकट के लिए आवेदन

शौर्य चक्र विजेता कर्नल विधि चंद लगवाल ने हमीरपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस सचिव हरि कृष्ण हिमराल के समाने लोकसभा टिकट के लिए आवेदन किया। उनके साथ कांग्रेस वरिष्ठ नेता राज कुमार शर्मा और डॉक्टर रत्न चंद डोगरा भी उपस्थित थे ।