Follow Us:

हमीरपुर: पोस्ट कोड-556 के रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों ने दिया धरना, करेंगे आमरण अनशन

नवनीत बत्ता |

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर HPSSC के JOA (IT) पोस्ट कोड-556 का रिजल्ट 8 महीने बीतने के बाद भी नहीं निकला है। इस रिजल्ट न निकलने के विरोध में अभ्यर्थी HPSSC कार्यालय के बाहर टेंट लगाकर धरना दे रहे हैं। इनका कहना है कि रिजल्ट न निकलने तक धरना लगातार जारी रहेगा।

अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रशासन हमें धोखा दे रहा है वह नए-नए मुद्दे उठाकर हमें बहकाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया कि हम पहले भी 6 दिन के लिए धरने पर बैठे थे। उस समय हमें आश्वासन दिया गया था कि 31 दिसंबर तक रिजल्ट निकाल दिया जाएगा लेकिन आज फरवरी महीना शुरू हो गया रिजल्ट का कोई नामोनिशान तक नहीं है।

अभ्यर्थी अंकुश का कहना है कि हमने यहां शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन शुरू किया है। यदि प्रशासन समय पर रिजल्ट नहीं देता है तो सोमवार से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।