शुक्रवार सुबह भारतीय वायुसेना का ट्रेनी लड़ाकू विमान मिराज-2000 बेंगलुरू के हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स हवाई अड्डे पर क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में दोनों पायलट की मौत हो गई है। वायु सेना के अनुसार एचएएल ने हाल ही में इस विमान को अपग्रेड किया था और इसकी परीक्षण उडान चल रही थी।
विमान ने आज सुबह साढे दस बजे बेंगलुरू एचएएल की हवाई पट्टी से उड़ान भरी लेकिन इसके बाद इसमें कुछ खराबी आ गई। दुर्घटना के बाद विमान में सवार दोनों पायलटों ने पैराशूट की मदद से छलांग लगाई लेकिन बाद में दोनों की मौत हो गई। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। इससे पहले साल 2012 में भी दो मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए थे।
बता दें कि इससे पहले 28 जनवरी को उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में एयरफोर्स का जगुआर प्लेन क्रैश हुआ था। हादसे के बाद प्लेन में आग लग गई थी। हालांकि, विमान के पायलट ने पैराशूट के जरिए अपनी जान बचा ली थी।