चुनावी साल के अंतिरम बजट में मोदी सरकार ने मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट भाषण में 'प्रधानमंत्री योगदान श्रम योगी मानधन' योजना की घोषणा की। गोयल ने कहा कि इस योजना से 10 करोड़ कामगारों को लाभ होगा और यह अगले पांच सालों में असंगठित क्षेत्र के लिए विश्व की सबसे बड़ी पेंशन योजना बन सकती है। इस योजना के तहत, श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी। श्रमिकों को योजना के लिए प्रति माह 100 रुपये का योगदान देना होगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि अगर काम के दौरान किसी श्रमिक की मृत्यु होती है तो उसके लिए 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है। गोयल ने पीएम श्रमयोगी मानधन योजना की घोषणा की। इससे 15 हजार रुपये तक कमाने वाले 10 करोड़ श्रमिकों (मजदूरों) को योजना का लाभ होगा। वित्त मंत्री ने 2019-20 के लिए मनरेगा के तहत आवंटन बढ़ाकर 60,000 करोड़ रुपये करने की घोषणा की है।