Follow Us:

सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैंपस को लेकर छात्रों ने शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

मृत्युंजय पुरी |

सेंट्रल यूनिवर्सिटी का शीघ्र शिलान्यास किया जाए और अस्थायी परिसरों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। इसकी मांग को लेकर बीजेपी के छात्र ईकाई संघ ने एडीसी के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। छात्रों की मांग है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में संस्कृत एवं खेल विश्वविद्यालय की स्थापना शीघ्र भी की जाए।

ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने नियामक आयोग और निजी विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार एवं शिक्षा के व्यापारीकरण को बंद करने, नौणी विश्वविद्यालय और कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में फीस को कम करने, नौणी विश्वविद्यालय के वीसी को संवैधानिक पद से बर्खास्त करने, एसएमसी और आउटसोर्सिंग के तहत हो रही भर्तियों के बजाय नियमित भर्तियां करने जैसे कई मामले भी उठाए हैं।