Follow Us:

भरमौरी बोले, कांगड़ा-चंबा में एक साल बाद भी नहीं हो पाया गद्दी कल्याण बोर्ड का गठन

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा-चंबा में गद्दी वोटरों की संख्या काफी अधिक है। लेकिन, बीजेपी हमेशा इन्हें वोट बैंक की तरह की प्रयोग करती आई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के एक साल बाद भी गद्दी कल्याण बोर्ड का गठन नहीं हो पाया है। साथ ही वूल फेडरेशन का गठन भी ठंडे बस्ते में है। यह बात युवा कांग्रेस के महासचिव सुरजीत भरमौरी ने कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी को अगर गद्दी समुदाय के कल्याण की इतनी ही चिंता है तो आज तक गद्दी कल्याण बोर्ड और वूल फेडरेशन का गठन क्यों नहीं हो पाया है। सरकार इसका जवाब दे, नहीं तो जल्द से जल्द गद्दी कल्याण बोर्ड का गठन करे।

इसी दौरान ऊना में तेज रफ्तार बस द्वारा भेड़पालक की भेड़ों को कुचले जाने के मामले पर युवा कांग्रेस के महासचिव सुरजीत भरमौरी ने दुख प्रकट किया है। साथ ही सीएम जयराम ठाकुर और जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि हादसे की जांच करवाई जाए और भेड़पालक को उचित राहत प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भेड़पालकों की सुरक्षा के लिए कोई बड़ा कानून नहीं बना है। कहीं भेड़ बकरियां चोरी हो रही हैं तो कहीं हादसों का शिकार पर उचित मुआवजा नहीं मिलता है। ऐसे में गद्दी समुदाय के लोग इस व्यवसाय से किनारा कर रहे हैं।