Follow Us:

मंत्री किशन कपूर ने लगाई अधिकारियों की क्लास, जनसमस्याओं को गंभीरता से लेने के दिए निर्देश

गौरव |

जिला कुल्लू के सैंज में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होने को लेकर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री किशन कपूर ने अधिकारियों की खूब क्लास ली। सुबह करीब 11 बजे शुरू हुए जनमंच कार्यक्रम में सबसे पहला सवाल सुचैहण पंचायत में बिजली समस्या का रखा गया। जिसको लेकर विभागीय लापरवाही सामने आते ही मंत्री किशन कपूर ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को खूब फटकार लगाई और जनसमस्याओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। इसके अलावा एक के बाद एक अनेकों समस्याएं इस जनमंच में रखी गई। जिसमें दूसरे विभागों के भी कई अधिकारियों को मंत्री से खूब फटकार लगी।

इसके अलावा बसों की समस्याओं को लेकर भी क्षेत्र के लोगों ने अपनी मांग जनमंच में रखी, इसको लेकर भी परिवहन निगम प्रबंधन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। मंत्री किशन कपूर की अध्यक्षता में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में मंत्री किशन कपूर का अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत तलाड़ा-प्रथम, भलाण-द्वितीय, देवगढ़गोही, रैला, देउरीधार, शैंशर, शांघड़, गाडापारली, सुचैहण, बनोगी, दुशाहड़, धाउगी, कनौन और ग्राम पंचायत लारजी के निवासियों की शिकायतों का निवारण किया जा रहा है। इस मौके पर 17 छोटी बेटियों 10-10 हजार रुपये की FD की वितरित की गई।