Follow Us:

इस दिन से हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को मौसम साफ रहेगा। पांच फरवरी से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। आठ फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। रविवार को धूप खिलने से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पांच फरवरी को अनेक और छह से आठ फरवरी तक अधिकांश क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी होने की संभावना जताई है। शनिवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 14.0, कल्पा में माइनस 7.8, मनाली-कुफरी में माइनस 3.8, डलहौजी में माइनस 1.2, मंडी में 2.0 और शिमला में 2.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज हुआ।