ऊना के बनगढ़ में वीरवार देर रात आसमानी बिजली गिरन से पोल्ट्री फार्म आग की भेंट चढ़ गया। पोल्ट्री फार्म में भड़की आग से करीब 5 हजार मुर्गे-मुर्गियां जिंदा जलकर राख हो गए। इस घटना में करीब 10 लाख रुपये का नुक्सान आंका गया है। हालांकि आग की सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक फार्म मुर्गों सहित काफी हद तक जल चुका था। वहीं पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात से ही ऊना जिला में तेज बारिश और आसमान में बिजली कड़कने का क्रम लगातार जारी था। इसी बीच वीरवार रात करीब साढ़े 11 बजे बनगढ़ में स्थित चमन लाल के पोल्ट्री फार्म में आसमानी बिजली गिरने से आग लग गई है। इस दर्दनाक हादसे में फार्म में मौजूद करीब 5 हजार मुर्गे-मुर्गियां आग की चपेट में आ गए। पीड़ित चमन लाल ने जिला प्रशासन से राहत की मांग उठाई है। आग की सूचना पाते चमन लाल ने मौके पर पहुंचे और पुलिस व दमकल विभाग को घटना के बारे सूचित किया। अग्रिशमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मामले की पुष्टि करते हुए केंद्र फायर अधिकारी नितिन धीमान ने बताया कि सूचना पाते ही अग्रिशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया।