बीजेपी विधायक रोहतांग रोपवे से लेकर हर मुद्दे में राजनीति कर लोगों को भड़का रहे हैं। विकास के नाम पर किसी को भी अड़चने नहीं डालनी चाहिए, यदि कांग्रेस पार्टी में किसी विधायक ने विकास के काम में बाधा डाली होती तो मैं उसे सस्पेंड कर देता। यह बात मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह मनाली में मीडिया को संबोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल की विकास गाड़ी में कांग्रेस का अधिकतम हाथ रहा है। मैं पूरे हिमाचल को बराबरी की नजर से देखता हूं और हमारी सरकार ने कभी भी भ्रष्टाचार को संरक्षण नहीं दिया। इससे पहले वीरभद्र सिंह ने मनाली में कई उद्घाटन और शिलान्यास किए।
रोहतांग पर लगी पाबंदियों पर मुख्यमंत्री ने एनजीटी पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनजीटी को लगता है कि स्वर्ग जाने का यही एकमात्र रास्ता है, लेकिन इससे लोगों की रोजी रोटी संकट में पड़ गई है। लोग चाहते हैं कि सभी पाबंदिया खत्म हो ताकि उनका रोजगार सही तरीके से चल सके।