हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के पेंशनरों पर परिवहन मंत्री जीएस बाली ने बड़ा बयान दिया है। धर्मशाला में बाली ने कहा कि HRTC के सभी पेंशनरों की पेंशन क्लीयर हो चुकी है, लेकिन कुछ पेंशनर्स नेता जान-बूझ कर अफवाएं फैला रहे हैं। यदि सच में उनकी पेंशन टाइम से नहीं मिल रही तो वह साबित कर दिखाएं, हमारी तरफ से तो सब क्लीर हो चुका है।
बाली ने कहा कि रही बात नगरोटा बगवां में विरोध प्रदर्शन करने की तो पेंशनर्स नेता खुद नगरोटा से चुनाव लड़ें। मैं उनका स्वागत करूंगा और जो भी सुविधाएं उन्हें चाहिए होंगी वह उपलब्ध करवाउंगा।
गौरतलब है कि मंगलवार को एचआरटीसी संघर्ष समिति ने परिवहन मंत्री पर बरसते हुए कहा था कि उनकी पेंशन में दिक्कतें आ रही हैं और उन्हें कई सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो रही। इसी कड़ी में समिति अध्यक्ष ने चेतावनी दी थी कि उन्हें पांच दिन के अंदर देय लाभ आदि नहीं मिला तो वह बाली के गृह क्षेत्र नगरोटा में प्रदर्शन करेंगे।