पुलवामा में सेना के जवानों पर हुए हमले में शहीद जवानों को याद करते हुए जिला परिषद सदस्य भूपिन्द्र सिंह भूपी ने लिखित बयान जारी करते हुए कहा कि रविवार को दिन के बाद ग्राम पंचायत डूहक में कश्मीरी या अन्य कोई भी फेरी लगाने वाला पंचायत में घूमने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने गांव वालों के साथ एक सुरक्षा टीम का गठन करते हुए कहा कि गांव के भीतर जो भी गांववासी किसी कश्मीरी या अन्य फेरी वाले को बिठाए हुए पाया गया तो उस परिवार को भी लताड़ के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।
भूपिन्द्र ने बताया कि यह टीम गांव में चल रही अन्य सभी संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखेगी और दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध मामला पंचायत और पुलिस के ध्यान में लाया जाएगा। भूपिन्द्र सिंह भूपी ने बात को स्पस्ट करते हुए सभी गाववासियों से कहा कि सुरक्षा टीम के निर्णय को हल्के में न लें क्योंकि यह निर्णय सभी पहलुयों पर विचार विमर्श कर बड़ी सोच समझ कर लिया गया है। अब गांव में अपरिचित के घूमने पर प्रतिबंध लगा दिया है और उल्लंघन करने वाले को इसका खमियाजा खुद भुगतान पड़ेगा। गांव में भी भूपिन्द्र और सुरक्षा टीम की सराहना की जा रही है।