Follow Us:

कपिल शर्मा ने दिया सिद्धू के बयान का साथ, सोशल मीडिया में हुए ट्रोल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

इस समय #BoycottKapilSharma ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड की वजह कपिल का नवजोत सिंह सिद्धू को सपोर्ट करना है।  दरअसल, कप‍िल शर्मा ने एक इंटरव्यू में सिद्धू को शो से न‍िकाल जाने वाली खबरों पर कहा कि मुझे लगता है कि किसी को बैन करना और सिद्धू को शो से हटाना हल नहीं है। हमें स्थायी हल को ओर देखना होगा। कॉमेडी किंग के इस ब्यान के बाद पहले जो 'द कप‍िल शर्मा शो' और सोनीटीवी को बायकॉट करने की मुहिम चल रही थी। अब सोशल मीड‍िया पर कप‍िल शर्मा को बायकॉट करने की मांग उठ रही है। सोशल मीडिया पर #BoycottKapilSharmaShow और #UnsubscribeSonyTV के बाद अब कपिल शर्मा को बॉयकॉट करने की मुहीम ट्रैंड में है।

कप‍िल ने सिद्धू को हटाए जाने के सवाल पर कहा- ''सिद्धू अपने काम में बिजी हैं इसलिए अर्चना पूरन सिंह ने हमारे साथ शूटिंग की।'' विवाद पर बोलते हुए कपिल ने कहा- ''ये बहुत छोटी चीजें हैं और ये सब किसी प्रोपगेंडा का हिस्सा भी हो सकते हैं। मुझे लगता है कि किसी को बैन करना और सिद्धू को शो से हटाना हल नहीं है। हमें स्थायी हल को ओर देखना होगा।''

पुलवामा अटैक पर कपिल ने कहा- ''हम सरकार के साथ हैं, लेकिन हमें स्थायी हल की जरूरत है। पुलवामा में हुए कायरना हमले में हमारे जवान शहीद हुए हैं, जो नहीं भूलना चाहिए। दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।''

कप‍िल के इस बयान के बाद सोशल मीड‍िया पर यूजर्स काफी नाराज नजर आ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि हमने कप‍िल शर्मा को दूसरा मौका द‍िया, लेकिन वो इसमें फेल हो गए। किसी ने ल‍िखा, कप‍िल का पाकिस्तान के लिए प्यार साफ नजर आ रहा है। उन्हें अपने एंटी नेशनल गुरु के साथ पाकिस्तान भेजो। एक यूजर ने तो यहां तक भी ल‍िखा कि, कोई गद्दार के जोक्स सुनकर मनोरंजन नहीं करना चाहता है।