Follow Us:

भारत-पाक का अब तक का UPDATE देखें, भारत का एक जवान भी लापता

डेस्क |

भारत ने पुलवामा हमले के बाद मंगलवार को जैश के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी। उसके बाद से लगातार दोनों देशों में तनाव का माहौल बना हुआ है और पाकिस्तान की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की बात कही जा रही थी। इसी बीच सुबह क़रीब 9 से 10 बजे पाक के लड़ाकू विमानों ने LoC को पार करके हमले की कोश़िश की, जिसे भारत की वायु सेना की नाकाम कर दिया। इसी बीच पाक ने राजौरी सेक्टर में 2 बम फैंके, जिसमें कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं, भारतीय वायुसेना ने पाक के एक लड़ाकू विमान को उड़ा दिया, जो नौशेऱा सेक्टर के पास पाक वाले एरिया में ही गिरा।

इसके बाद का अपडेट देखें…

  • इस कार्रवाई में भारत का एक कमांडर लापता है, एक Mig-21 भी खोया
  • पाक ने दावा किया- पकड़े हैं दो वायुसेना के जवान
  • इसी बीच भारतीय वायुसेना का Mi-17 बडगाम में क्रैश, 2 जवान श़हीद, 4 नागरिक मरे
  • सेना में जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 2 आतंकी ढेर किये
  • जम्मू-कश्मीर हाईवे सहित सभी बॉर्डर पर आर्मी की तैनाती
  • भारत के 8 एयरपोर्ट्स की फ्लाइट को रद्द किया, कुछ टाइम बाद बहाल कर दिया गया
  • जो अमेरिका कर सकता है हम भी कर सकते हैं: जेटली
  • घर में घुस कर मारेंगे: जेटली
  • अमेरिका और चीन ने पाक को लगाई लताड़
  • कहा- आतंकी गतिविधियों को ख़त्म करे
  • पाक ने भारत से बातचीत की पेशकश की
  • लाहौर-दिल्ली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रोकी
  • LoC पर पाक की 5 पोस्टें तबाह

ग़ौरतलब है कि 14 फ़रवरी का जैश ने भारत के 42 जवानों को निशाना बनाया था और विस्फ़ोटक के जरिये जवानों को गाड़ी को उड़ा दिया। एक साथ 40 से 42 जवानों के श़हीद होने से देश में खूब बवाल होने लगा और बदले की बाद सामने आने लगी। इसी के मद्देनज़र भारत ने 26 फ़रवरी को कार्रवाई करते हुए और आम जनता को ध्यान में रख़ते हुए PoK में जैश के ठिकानों को निशाना बनाया। इसमें भारतीय वायु सेना ने 21 मिनट में कुल 12 बम फैंके जिसमें 300 से 350 आतंकी मारे जाने की ख़बर है। उसके बाद बुधवार को पाक ने भी आतंकी के पक्ष में उतरते हुए हवाई हमला करने का प्लान बनाया। आगे की अपडेट्स देखते रहें… https://www.facebook.com/SamacharFirst/