Follow Us:

जल्द कम हो जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव: डोनल्ड ट्रंप

समाचार फर्स्ट डेस्क |

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि भारत और पाकिस्तान दोनों एशियाई देशों के बीच जारी तनाव जल्द कम हो जाएगा।

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन से चल रही मुलाक़ात के बाद वियतनाम में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा, ''भारत और पाकिस्तान को लेकर जल्द 'अच्छी खबर' आने वाली है। हमें भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की खबर मिली। उम्मीद करता हूं कि ये जल्द खत्म हो जाएगा। दुर्भाग्य है कि दशकों से दोनों देशों के बीच ऐसी स्थिति बनी हुई है। दोनों ही देश एक-दूसरे को पसंद नहीं करते। हम इन दोनों देशों के बीच मसले सुलझाने को लेकर काम करते रहे हैं। उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच अमन और शांति लाने में सफ़ल होंगे।''

हालांकि पाकिस्तान का कहना है, "हमने हमले अपने बचाव में किए हैं। पाकिस्तान की सेना के पास जवाब देने के अलावा कोई चारा नहीं था।"