भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए चीन ने बड़ा कदम उठाया है। चीन ने पाकिस्तान से आने वाली और पाकिस्तान जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। इसके साथ ही चीन के आधिकारिक मीडिया ने बताया कि तनाव की वजह से चीन ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने वाले अपने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को रीरूट किया है।
बता दें कि भारत के साथ तनाव के चलते पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को बंद कर रखा है। इस वजह से यूरोप और दक्षिण पूर्व एशिया के बीच प्रमुख मार्ग बाधित हो गए हैं और दुनिया भर में हजारों यात्री फंस गए हैं।
पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र गुरुवार को बंद कर दिया गया था। पाकिस्तान की रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान के भीतर और बाहर की सभी अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू वाणिज्यिक उड़ानों को अगले नोटिस तक रद्द कर दिया गया।