जयराम सरकार की कैबिनेट ख़त्म हो चुकी है। बैठक में अहम रूप से सरकार ने पुलवामा हमले में श़हीद हुए तिलक राज की पत्नी को क्लर्क की नौकरी देने को मंजूरी दी है। इसके साथ ही सरकार ने करुणामूलक आधार पर नौकरियों में छूट दी गई है जो कि फैमिली आय और आयु की आधार पर होगी।
कैबिनेट के फैसले…
16-11 बिघा ज़मीन ESI अस्पताल को दी जाएगी, नाहन के सिरमौर में 4 पटवार सर्किल खुलेंगे। शिमला के टिक्कर, नादौन के बतरान में, थुनाग के गुडाह में औऱ देहर के खूराहल में शिमला के ननखेरी में खुलेगा तहसील वेलफेयर ऑफिस, साथ ही में पोस्टें भी भरी जाएंगी। पुलिस सब स्टेशन बंजार के कुल्लू में खुलेगा, साथ में 6 पोस्टें जसवां परागपुर क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेगा, साथ में पोस्टें भी भरी जाएंगी। नगरोटा बगवां बनेगा 100 बडेड अस्पताल, साथ में 16 पोस्टें भी भरी जाएंगी। पंचायत चौकीदार के वेज़िस 4 हज़ार से 4500 किया। सांगला के भावानगर में खुले फायर स्टेशन, साथ में 12 पोस्टें भी भरी जाएंगी। कांगड़ा के भवारना पुलिस स्टेशन में 15 पोस्टें भरी जाएंगी।