Follow Us:

वतन वापसी के दौरान ‘अभिनंदन’ के साथ मौजूद थी एक महिला, खबर में जानें कौन है ये महिला

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वापसी के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। अभिनंदन ने बीती रात वाघा-अटारी सीमा के जरिए अपने वतन भारत में वापसी की है। जब पाकिस्तान ने अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों के हवाले किया तब उनके साथ एक महिला भी नजर आई थी। इस महिला को देखकर लोगों द्वारा ये कायस लगाए जा रहे थे कि ये महिला अभिनंदन के परिवार की सदस्य तो नहीं। लेकिन नहीं ये महिला हैं डॉ. फरिहा बुगती।

जानिए कौन हैं डॉ. फरिहा बुगती-

अभिनंदन के साथ आईं फरिहा भारत के IFS के बराबर अधिकारी हैं और अपने विदेश कार्यालय (भारत के विदेश मंत्रालय के समकक्ष) पर भारत के मामलों को संभालने की प्रभारी हैं।

पिछले साल इस्लामाबाद में कुलभूषण जाधव, उनकी मां और पत्नी के बीच मुलाकात के दौरान भी फरिहा मौजूद थीं। अभिनंदन को डॉ. फरिहा बुगती की देखरेख में ही इस्लामाबाद से पहले लाहौर और फिर वाघा बॉर्डर लाया गया।