Follow Us:

बीजेपी CM कैंडिडेट की रेस में धूमल सबसे आगे

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बीजेपी के सीएम कैंडिडेट की घोषणा जल्द हो सकती है। इस रेस में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल सबसे आगे बताए जा रहे हैं। समाचार फर्स्ट को पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय से यह गोपनीय जानकारी हासिल हुई। मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में प्रेम कुमार धूमल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी आगे बताए जा रहे हैं।

ख़बर है कि जेपी नड्डा की तरफ से भी धूमल को हरी झंडी है। पार्टी हाईकमान प्रदेश में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए फिलहाल अपना विश्वास धूमल पर ही रखना चाहता है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पास यह मामला विचाराधीन है। लेकिन, प्रदेश इकाई के अधिकांश नेताओं ने प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।

गौरतलब है कि पिछले महीने समाचार फर्स्ट ने एक ख़बर पब्लिश की थी, जिसमें यह जानकारी दी गई थी कि हाईकमान धूमल पर दांव खेल सकता है। लेकिन, इसमें भी उम्र के लिए टर्म-कंडिशन निर्धारित रहेगी। क्योंकि, प्रेम कुमार धूमल फिलहाल 73 साल के हैं और बीजेपी में 75 साल तक सक्रिय राजनीति में रहने का कोड लागू हो चुका है। लिहाजा हिमाचल में सरकार बनने की सूरत में 2019 तक का कार्यकाल वह देख सकते हैं।

कुल मिलाकर बीजेपी ना सिर्फ विधानसभा चुनाव देख रही है बल्कि उसके निशाने पर 2019 का लोकसभा चुनाव भी है। हाईकमान को लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र धूमल के कद का अंदाजा है।