मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री जीएस बाली के बीच चल रही खींचतान पर ब्रेक लग सकता है। एक दूसरे के खिलाफ चलीं तल्ख़ बयानबाजियों के बाद जीएस बाली और वीरभद्र के बीच शिमला में मुलाक़ात हो रही है।
जानकारी के मुताबिक जीएस बाली को मनाने के लिए CM वीरभद्र ने उन्हें अपने कार्यालय बुलाया। कार्यालय में काफी देर से दोनों नेताओं के बीच बातचीत चल रही है।
बताया जा रहा है कि नाराज जीएस बाली को मनाने के लिए हर्ष महाजन अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह बाली और मुख्यमंत्री के बीच कड़ी का काम कर रहे हैं।
फिलहाल, दोनों दिग्गजों के बीच अभी बैठक चल रही है। काफी देर से चल रही इस बैठक के नतीजे सही निकलने के आसार लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और परिवहन तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली के बीच तल्खियां काफी बढ़ गई थीं।