रोहड़ू पहुंचे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे ड्रग्स के कारोबार पर टिप्पणी की है। मीडिया के एक सवाल के जवाब में वीरभद्र सिंह ने कहा कि ड्रग की सप्लाई पाकिस्तान से बड़े पैमाने पर हो रही है। वहीं के सप्लायर्स ना सिर्फ हिमाचल बल्कि अन्य राज्यों में भी इसे बेचते हैं। ड्रग्स की गंदी बीमारी हिमाचल ही नहीं बल्कि देश-विदेश में बुरी तरह फैली हुई है।
इस दौरान सीएम ने तमाम चुनौतियों के बीच प्रदेश में हिमाचल में विकास करने का दावा किया। उन्होंने कहा कि जिस पैमाने पर सरकार ने विकास के काम किए हैं उसे जनता भलि-भांति समझती है। लिहाजा, आगामी चुनाव में उनकी ही पार्टी की विजय होने वाली है और कांग्रेस एक बार फिर सरकार बनाएगी।